13 मई को मदर्स ड़े के उपलक्ष्य में अमर उजाला अखबार की ओर से एक प्रतियोगिता “ एक पैगाम माँ के नाम ” आयोजित की गई थी , जिसमें 700 कविताओं की एंट्री पहुँची,उसमें से 20 सर्वोत्तम कविताओं का चुनाव किया गया l 

इस  अवसर पर  प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें ड़ा प्रीत अरोड़ा की कविता माँ एक मधुर एहसास को भी शामिल किया गया था l 

यह कार्यक्रम जीरकपुर के कन्फर्ट बैंक्वेट हाल में किया गया l 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंड़ीगढ़ प्रशासक के एड़वाइजर के के शर्मा की पत्नी एनवी शर्मा शमिल हुईं,इसके साथ ही साथ अमर उजाला के कार्यकारी _संपादक उदय कुमार ,फिल्म कलाकार ड़ा दीप्ति शर्मा और रिच एंड _न्यूट्रीशन खाना-खजाना एवं कुकरी एक्सपर्ट सरिता खुराना आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत की l

(जीरक पुर से रपट )


0 टिप्पणियाँ:

 
Top